- सीएमओ ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों की सूची जल्द मुहैया कराएं
- होम्योपैथिक डॉक्टर्स का मार्च माह में कराया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सकों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद भी चिकित्सकीय सेवाएं जारी रखीं। इसलिए होम्योपैथिक डॉक्टर्स काे हेल्थ केयर वर्कर में शामिल करते हुए शीघ्र की कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाए। आरोग्यधाम के होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ. हेमंत मोहन एवं रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित ने सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर होम्योपैथिक चिकित्सकों का भी कोरोना वैक्सीनेशन कराएं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने मार्च में फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही वैक्सीन लगवाने का आश्वासन दिया है। Covid-19 Vaccination for Homeopathic Doctors
ग्वालटोली आरोग्यधाम के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन ने बताया कि आरोग्यधाम एवं शहर के अन्य होम्योपैथिक चिकित्सकों ने कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखे रहे। अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य करते रहे। इसलिए हेल्थ केयर वर्कर में होम्योपैथिक डॉक्टर्स का नाम शामिल करते हुए जल्द से जल्द उन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई जाए। Covid-19 Vaccination for Homeopathic Doctors
डॉ. हेमंत मोहन के मुताबिक सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने होम्योपैथिक डॉक्टर्स को जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने का आश्वासन दिया है। शहर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों के नाम की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित ने कहा कि रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में टीकाकरण अभियान में छूटना नहीं चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में नीतीश पांडे एवं प्रशांत शर्मा भी मौजूद रहीं। Covid-19 Vaccination for Homeopathic Doctors
Good
ReplyDeletethanks for your comment
DeleteReally helpful down to the ground, happy to read such a useful post. I got a lot of information through it and I will surely keep it in my mind. Keep sharing. If you are looking for some useful data and information regarding Homeopathic Doctor In Lucknow then visit Dr. Ravi Bhatt Homeopathic clinic.
ReplyDeleteThankyou for your valuable comment.Any information and suggestions please send me on my email id prarabdhnews@gmail.com
DeleteYou have any research in interest of public,please share with me on my email id'
thanks