CMO honored for effective control of corona : कोरोना महामारी नियंत्रण में प्रभावी योगदान के लिए सीएमओ सम्मानित

0

  • नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ कानपुर ने आयोजित किया सम्मान समारोह



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण में अहम रोल निभाने के लिए नर्सिंग होम और हॉस्पिटल एसोसिएशन ने मंगलवार को गैंजेज क्लब के रूबी हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा सम्मानित किए गए। उन्हें स्मृति चिन्ह संस्था के संरक्षक डॉ. आरएन चौरसिया ने प्रदान किया। CMO honored for effective control of corona



संरक्षक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभाली थी। उन्होंने 20-20 घंटे कार्य करके कोरोना वायरस के संक्रमण काे नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की। CMO honored for effective control of corona



एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमके सरावगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण हो या कोरोना वैक्सीनेशन सीएमओ ने डॉक्टरों का पूरा सहयोग किया है। वैक्सीनेशन से छूटे हेल्थ वर्कर को लगातार मौके देकर अभियान को सफल बनाया। इसी तरह नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण की व्यवस्था से भ्रष्टाचार को खत्म कर सिस्टम को पारदर्शी बनाया है। उनका यह योगदान सराहनीय है। 



ऐसे इमानदार छवि के अधिकारी को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस दौरान संस्था के सचिव डॉ. प्रदीप मट्टू, चिकित्सक एवं संचालक मौजूद रहे।CMO honored for effective control of corona



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top