Breaking News : बुलंदशहर में पीएसी के टेेंट पर पलटा डंपर, दो जवानों की मौत

0
- किसान आंदोलन के चलते पीएसी जवानों की लगाई गई थी ड्यूटी, हादसे से महकमे में हड़कंप

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बुलंदशहर

क‍िसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 38वीं बटाल‍ियन पीएसी अलीगढ़ के जवान तैनात किए गए थे। उनमें से दो जवानों को क्या पता था कि यहां उनकी यह अंतिम ड्यूटी है। मंगलवार भोर उनके टेंट पर डंपर पलट गया, जिससे उन दोनों की मौत हो गई, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
बताया जा रहा है कि दोनों शहीद जवान गाजियाबाद के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना से हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट पर मंगलवार तड़के तेज गति से आ रहे कैंटर ने डंपर में टक्‍कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद डंपर समीप में लगे पीएसी के टेेंट पर पलट गया। उसमें हो रहे पीएसी के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। किसान आंदोलन के चलते यहां पर पीएसी लगाई गई है और जवान टेंट में मौजूद रहते हैं।  हादसे में शहीद हुए जवानों में एक गाजियाबाद के आंबेडकर कालोनी गली नंबर दो इंद्रगढ़ी मसूरी निवासी रंजीत कुमार का पुत्र प्रवीण कुमार है। वहीं, दूसरा गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी रणवीर का पुत्र प्रवीण है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top