प्रयागराज-आज तीर्थराज प्रयाग की पंचकोसी परिक्रमा का अंतिम दिन है।आज, बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , संत महात्माओं के साथ पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए।
उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि सहित दंडी संन्यासियों के साथ संगम घाट पर विधि विधान से पूजन किया। पूजन में कोरोना के खात्मेे की कामना की गई।
यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुये भरद्वाज आश्रम आएगी। डिप्टी सीएम भरद्वाज आश्रम नहीं आएंगे। पहले उनका कार्यक्रम यहां पूजा में शामिल होने का था। भरद्वाज आश्रम में अखाड़ा परिषद पदाधिकारियों के साथ तमाम संत महात्मा आएंगे।
परिक्रमा को लेकर आम लोग उत्साहित हैं। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर रहे हैंं। परिक्रमा से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए उसका इंटरनेट मीडिया में प्रसारण कराया जा रहा है।
जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर प्रसारण करा रहे हैं। परिक्रमा यात्रा का वीडियो इंटरनेट पर डाले जाने से लोग घर बैठे उसका दर्शन कर रहे हैं।
if you have any doubt,pl let me know