Usa New President : 127 वर्ष पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर 46 वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने ली शपथ

0


प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ


जो बाइडन (Usa New President Joe Biden) ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन ट्वीट करके उन्हें बधाई दी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर जो बाइडन (Usa New President Joe Biden)को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। 



अमेरिका के नए राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं। भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही


वहीं दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के आसपास हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात थे।


डेमोक्रेटिक नेता 78 वर्षीय बाइडन को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। नेशनल गार्ड के 25,000 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहे।

 

समारोह में शामिल नहीं हुए ट्रंप


डोनाल्ड ट्रंप, जाे बाइडन (Usa New President Joe Biden)के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए विमान से फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट’ के लिए रवाना हो गए। हालांकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में शामिल हुए।

 

उम्रदराज राष्ट्रपति हैं बाइडन


अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडन (Usa New President Joe Biden)ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी बाइबिल पर हाथ रखकर उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बाइडन के शपथ लेने से पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। हैरिस अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं।

 

हैरिस पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं


भारत के चेन्नई निवासी प्रवासी भारतीय की 56 वर्षीय बेटी हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं। उनके पति 56 वर्षीय डगलस एमहोफ इसके साथ ही अमेरिका के पहले ‘सेकेंड जेंटलमैन’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहले पुरुष जीवनसाथी बन गए हैं।


उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर ने हैरिस को शपथ दिलाई। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति-बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन भी शामिल हुए। पूर्व प्रथम महिला-मिशेल ओबामा, लौरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं। (Usa New President Joe Biden)

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top