- जिले के शहरी क्षेत्र के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के तीन सेंटरों पर किया जाएगा ड्राई रन
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शासन ने दिए निर्देश, वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया की होगी मॉकड्रिल
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
कोरोना वायरस के कहर से देश-दुनिया के लोग बेहाल हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 14 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन लगाने की तैयारियों की फाइनल टेस्टिंग 5 जनवरी 2021, दिन मंगलवार को की जाएगी। इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगाने का ड्राई रन (वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी, सिर्फ वैक्सीन नहीं लगेगी) होगा। शनिवार को शासन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडल के अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सभी जिलों के सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश मिलने के बाद से जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल की तैयारियों में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी जुट गए हैं।
इंसुलिन के इंजेक्शन से लगेगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन की 0.5 एमएल की डोज लगाई जाएगी। जो मांसपेशियों यानी इंट्रा मस्कुलर लगेगी। वैक्सीन लगाने के लिए इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने में इस्तेमाल होने वाली सिरिंज का प्रयोग किया जाएगा।
मॉकड्रिल में परखेंगे
- वैक्सीन को कोल्ड चेन में सुरक्षित रखने और ट्रांसपोर्ट करने की व्यवस्था
- वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन को सुरक्षित रखने और वैक्सीन लगाने वालों की ट्रेनिंग की कौशल परीक्षण
- वैक्सीन लगवाने वालों के बैठने, उन्हें वैक्सीन लगाने और वैक्सीन लगाने के बाद की स्थिति
- वैक्सीन लगाने के आधा घंटे बाद तक लगवाने वालों की निगरानी
प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ 5 जनवरी को वैक्सीन लगाने का ड्राई रन चलाया जाएगा। इसके माध्यम से वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जा रहा है। इस दौरान किसी तरह की खामियां या कमी मिलने पर उसे दूर कर लिया जाएगा।
- डॉ. डीएस नेगी, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ।
if you have any doubt,pl let me know