New Deputy Army Chief : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती होंगे 42वें डिप्टी आर्मी चीफ

0

  • उपसेना प्रमुख एसके सैनी ​31 जनवरी को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती भारतीय सेना के 42वें उप प्रमुख होंगे। 31 जनवरी को उप सेना प्रमुख एसके सैनी के ​सेवानिवृत्त (Deputy Army Chief SK Saini retires on 31st) होने के बाद कार्यभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती वर्तमान समय में दक्षिणी कमान के सेना कमांडर हैं। बुधवार को उन्होंने ओडिशा के ​राज्यपाल ​गणेशी लाल (Lieutenant General Mohanty will be 42nd Deputy Army Chief) से राजभवन में ​मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं​​।


ओडिशा के राज्यपाल से बातचीत करते लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती।

मोहंती ​को वर्ष 1982 में राजपूत रेजिमेंट में ​कमीशन किया गया ​था। लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने जून-अगस्त 2017 में सिक्किम-भूटान-तिब्बत त्रिकोणीय जंक्शन के पास डोकलाम में चीन के साथ 73 दिनों के टकराव के तुरंत बाद पूर्वी क्षेत्र में महत्वपूर्ण 33 कोर की कमान संभाली थी।​ ​​उन्हें पाकिस्तान (Lieutenant General Mohanty will be 42nd Deputy Army Chief) और चीन के साथ सीमाओं और असम में सक्रिय आतंकवाद रोधी अभियानों में​ कार्य करने का अनुभव है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top