International News : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में ट्रंप ने लगाया आपातकाल

0

प्रारब्ध न्यूज डेस्क


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो पीटीआई।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में 11 से 24 जनवरी तक आपातकाल घोषित कर दिया गया है। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी आदेश को साझा करते हुए जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से व्हाइट हाउस ने बताया है कि 20 जनवरी को जो बाइडन के 59वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण को बाधित करने की संभावना खत्म करने के लिए आपातकाल लगाया गया है।


माना जा रहा है कि यह आपातकाल ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग में की गई हिंसा के बाद राष्ट्रपति के खिलाफ पेश महाभियोग को ध्यान में रखकर भी लगाया गया है। महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होना है। 



एफबीआई ने अमेरिका के सभी 50 राज्यों की राजधानियों और यूएस नेशनल गार्ड ब्यूरो ने अगले सप्ताह शपथ ग्रहण से पहले और समारोह के दौरान दंगे भड़कने की चेतावनी दी है। हालांकि बुधवार को हुई हिंसा के बाद वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरियल बाउजर ने पहले ही 15 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी थी। 


व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति की तरफ से आपातकाल घोषित करते हुए कहा है कि आपातकाल की घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को अधिकारियों के साथ

आवश्यकतानुसार समन्वय करने की अनुमति मिली है।


फेमा को आपातकाल की व्यवस्था करने के लिए संघीय खर्च से आवश्यक उपकरण खरीदने का भी अधिकार दे दिया है। गृह मंत्रालय की तरफ से थॉमस जे. फारगियॉन और फेमा के प्रशासन पीट गायनॉर को आपातकाल लागू करने के लिए संघीय समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top