प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बरौनी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय की जनता को रेल मंत्रालय ने शानदार तोहफा दिया है। बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय अब सीधे देश की व्यावसायिक नगर मुंबई से बिहार की औद्योगिक नगरी सीधे जुड़ जाएगी। रेल मंत्रालय ने अभी तक मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चल रही अवध एक्सप्रेस को अब बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन से (Avadh Express will now run from Barauni in lieu of Muzaffarpur) चलाने का निर्णय लिया है। इसकी बकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बांद्रा टर्मिनल से 09039 एक्सप्रेस ट्रेन 28 जनवरी से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को बरौनी के लिए चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 09040 बनकर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को बांद्रा के लिए रवाना होगी।
यहां से होकर गुजरेगी
ट्रेन सुबह 7.20 बजे बरौनी से चलेगी, जो 8.33 बजे समस्तीपुर, 9.35 बजे मुजफ्फरपुर के रास्ते मोतीपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर, लखनऊ सिटी, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, (Avadh Express will now run from Barauni in lieu of Muzaffarpur)इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, बोरीवली, अंधेरी होते हुए सुबह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
इस समय करेगी वापसी
बांद्रा टर्मिनल से ट्रेन रात 22.00 बजे चलेगी, जो निर्धारित मार्गों से होते हुए तीसरे दिन रात 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बरौनी समेत आसपास के जिले के लोगों को अब लखनऊ, आगरा, कोटा, गुजरात और मुंबई जाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
if you have any doubt,pl let me know