Breaking News Bollywood : फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का शो चलाने पर सिनेमा हॉल को बम से उड़ाने की धमकी

0
- अराजक तत्व ने दहशत फैलाने के लिए कानपुर पुलिस को टैग कर किया ट्वीट
- जूही और कल्याणपुर पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ मिलकर चलाया सघन तलाशी अभियान

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

 ऐसा लग रहा है कि वर्ष 2021 बालीवुड के लिए ठीक नहीं रहने वाला है। ने साल के पहले महीने में ही एक के बाद एक फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है। पहले अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म तांडव को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन से लेकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। इसका विवाद अभी थमा नहीं कि एक नई समस्या आ खड़ी हुई है। अब कानपुर में मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का शो चलाने पर कल्याणपुर और जूही के दो सिनेमाहाल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए हैं। धमकी देने वाले ने बादशाह नाम की आइडी से कानपुर पुलिस को टैग करके ट्वीट किया है। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सिनेमाहाल और शॉपिग माल में बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम के साथ सघन चेकिंग की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
जूही के शापिंग माल में शुक्रवार को मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का पहला शो सुबह 11 बजे से चल रहा था। इस बीच, अचानक दोपहर 12.45 बजे जूही पुलिस मॉल पहुंच गई। पुलिस ने वेसमेन्ट की पार्किंग से सघन चेकिंग करने लगी। इसी बीच, बीडीएस की टीम भी पहुंच गई। दोनों टीमों ने पूरे मॉल में चेकिंग की। 

चेकिंग के बाद टीम पीवीआर की आडी नम्बर 1 में फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का शो चल रहा रहा था। पूरी ऑडी में सिर्फ छह दर्शक मौजूद थे। पांच मिनट के लिए फिल्म को रोका गया, उसके बाद पुलिस और बीडीएस की टीम ने तीनों ऑडी में चेकिंग की। 

पीवीआर मैनेजर सुमित भट्टाचार्य ने बताया कि चेकिंग के दौरान दर्शकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने ट्वीट करके कल्याणपुर और जूही के सिनेमा हॉल को उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले में जूही में आइटी एक्ट और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
--–---
आईपी ट्रेस करने के लिए लगाई सर्विलांस टीम

एसपी साउथ ने बताया कि मामले में बादशाह नाम की आई डी से जो ट्वीट किया गया है। उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। वहीं, ट्वीटर से भी जानकारी मांगी गई है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top