Big news : मिनट हवा में उड़ती रही मुंबई की फ्लाइट

0

  • मौसम खराब होने से नहीं मिल रही थी विजीबिलिटी 


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

मुंबई की फ्लाइट सोमवार को आ तो समय से आ गई लेकिन मौसम खराब होने के चलते आसमान में ही उसे चार चक्कर लगाने पड़े। विजिबिलिटी कम होने से पायलट ने 28 मिनट तक हवा में इंतजार किया। एटीसी के निर्देश के बाद विमान को एयरपोर्ट पर उतारा गया।
 
मुंबई से सोमवार को 12:45 बजे फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पहुंची। चूंकि विमान को 1200 मीटर की विजिबिलिटी पर ही उतरने की अनुमति दी जाती है लेकिन विजिबिलिटी इससे कम थी। जिसके बाद पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) को समस्या बतायी। एटीसी ने कुछ देर इंतजार करने को कहा जिसके बाद पायलट ने हवा में ही चार चक्कर लगाए। इस दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों ने लखनऊ से बात कर फ्लाइट वहां डायवर्ट करने की अनुमति मांगी। हालांकि जब तक वह एटीसी पायलट को कोई निर्देश देता, विजिबिलिटी मिलने से पायलट ने लैंडिंग की अनुमति मांगी। 1:13 बजे विमान को एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके कुछ देर बाद दिल्ली से 1:35 बजे विमान आया जबकि अहमदाबाद का विमान दो मिनट बाद 1:37 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचा। जिस क्रम में फ्लाइट आयी उसी क्रम में उन्हें रवाना भी किया गया। मुंबई की फ्लाइट 2:05 बजे, दिल्ली की फ्लाइट 2:45 बजे और अहमदाबाद की फ्लाइट ने 3:10 बजे उड़ान भरी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top