- रेलवे लाइन को स्थानांतरित कराने की मुहिम से कई संगठन जुड़े
- रेलमंत्री को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने के अभियान में आएगी तेजी
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
अनवरगंज-मधंना रेलवे ट्रैक को हटाने की मुहिम के बड़ा आंदोलन का रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस ट्रैक को स्थानांतरित करने की कानपुर विकास संकल्प समिति की मुहिम का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कई संगठन जुड़ गए। गुमटी गुरुद्वारा में गुमटी गुरुद्वारा, बन्नो साहिब गुरुद्वारा कमेटी सहित अन्य संगठनों ने अपना समर्थन पत्र दिया है। इसके साथ ही रेलमंत्री को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजो अभियान में भी तेज़ी आएगी।
कानपुर विकास संकल्प समिति के संयोजक ज्ञानेश मिश्र, सचिव राजे गुप्ता, सह संयोजक सरदार गुरजिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व सह संयोजक संजय मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने के समर्थन में गुमटी गुरुद्वारा में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से मिले और मुहिम को आंदोलन का रूप देने के लिए सभी का सहयोग मांगा। इसमें कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा कमेटी गुमटी नंबर पांच से प्रधान सरदार हरजीत सिंह, बन्नो साहिब गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार जसवंत सिंह, गुरुसेवक जथ्था कानपुर से प्रमुख सरदार सरबप्रीत सागरी, सुखासन सेवा सोसाइटी गुरुद्वारा से सरबजीत सिंह गोल्डी व कुलजीत सिंह, चार्टेड एकाउंटेंट हर्ष मोहन दुआ, सुरेंद्र पाल सिंह, अजायब सिंह, सुरेंद्र सिंह चावला ने समर्थन के लिए सहयोग पत्र भी दिया है।
समिति के संयोजक ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि इस रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की मुहिम 12 वर्षों से अनवरत चला रहे हैं। इसकी वजह से गुमटी,80 फ़ीट रोड, जरीब चौकी, रावतपुर व जीटी रोड सहित पूरे क्षेत्र का व्यापार प्रभावित है। इस ट्रैक की क्रॉसिंगों के बार बार बंद होने से भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। अस्पताल जाने वाले मरीज, स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालय जाने वाले परेशान होते हैं। इस दौरान इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कंवल नैन आहूजा, राजीव मेहरा, टोनी खनूजा, भूपेंद्र भाटिया, संजय श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव, अनुरंजन त्रिपाठी, सुरेश अग्रवाल एवं प्रखर श्रीवास्तव मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know