पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से वहां के लिए घबरा कर अपने घरो से बाहर आ गए। हालांकि भूकंप के झटके तेज नहीं थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। पाकिस्तान में ये भूकंप बुधवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी किसी जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
लोगों को जैसे ही ये भूकंप के झटके महसूस हुए वो तुरंत अपने-अपने घरों से बाहर निकले। बता दें कि इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। न ही घरों को नुकसान पहुंचा है। फिर भी लोग दहशत में हैं।
इससे पहले मंगलवार को क्रोएशिया में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। क्रोएशिया में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रही। इतनी तीव्रता से आए भूकंप से काफी नुकसान हुआ, वहीं छह लोगों की इससे मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
if you have any doubt,pl let me know