Good News : प्रयागराज में गंगा पूजन के साथ माघ मेला शुरू

0

  • संगम तट पर दोपहर अफसरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजा की



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज


माघ मेला 2021 का औपचारिक श्रीगणेश गुरुवार को शुभ मुहूर्त में गंगा पूजन के साथ हुआ। पतितपावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट पर दोपहर अफसरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजा की। गंगा और त्रिवेणी की आरती भी उतारी गई। मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने माघ मेला के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना सुरसरि से की। साथ ही कोरोना महामारी की समाप्ति का भी आग्रह किया गया।




गुुरुवार को कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने पत्नी मेघा गोस्वामी के साथ गंगा पूजा की। उनके साथ मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी, वर्ष 2020 में माघ मेलाधिकारी रहे रजनीश कुमार मिश्र तथा मेला सलाहकार समिति के सदस्यों ने त्रिवेणी तट पर सुरसरि के आगे शीश नवाया। पं. आचार्य बालकृष्ण ने षोडषोपचार पूजन कराया। मां गंगा का दुग्धाभिषेक हुआ। दही, मधु, भोग, पंचामृत, भोग, गंध, अच्छत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, तांबूल, सुपारी त्रिवेणी में अर्पित की गई। लगभग एक घंटे तक पूजन कर्म चला। संत-महात्मा और धर्माचार्य भी शामिल हुए। इसके पूर्व पुलिस अफसर भी मां गंगा का पूजन कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top