- जिले में विगत 15 दिन में वहां से आए 34 का दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता
- सीएमओ का दावा- आधे वापस विदेश लौटे, लखनऊ में रुके हुए की मांगी सूची
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए रूप (स्ट्रेन) से देश-दुनिया में खलबली मचा रखी है। जिले में भी बीते 15 दिनों में ब्रिटेन से 122 व्यक्ति आए हैं। राहत की बात यह रही कि वहां से आए सभी 88 व्यक्तियों की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से शनिवार देर रात जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जैसे ही जिलाधिकारी आलोक तिवारी एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा को रिपोर्ट की जानकारी हुई, उन्होंने राहत की सांस ली। उनमें से शनिवार सुबह तीन बच्चों समेत छह के सैंपल भेजे गए थे।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ब्रिटेन से कानपुर आए 122 व्यक्तियों की सूची में शासन से मिली थी। शुक्रवार को 88 व्यक्तियों को खोज निकाला गया था। उसमें से 82 का नेजल एवं स्वाब थ्रोट लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा था। शनिवार सुबह तीन बच्चे समेत छह का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। उन सभी की रिपोर्ट भी देर रात आ गई। सीएमओ का दावा है कि जिले में मौजूद ब्रिटेन से आए सभी व्यक्ति को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह भी टीमें शेष 34 व्यक्तियों के घर गईं थीं, उसमें आधे विदेश लौट चुके हैं। शेष बचे हुए लखनऊ में हैं। उनकी सूची लखनऊ सीएमओ से मांगी है, जो देर रात तक मिलने की उम्मीद है।
if you have any doubt,pl let me know