Breaking News : जेल से रिहा हुईं आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातिमा

0
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, सीतापुर 
 रामपुर सांसद व सपा नेता आजम खां की विधायक पत्नी डॉ. तजीन फातिमा सोमवार को जिला कारागार से रिहा हो गईं हैं। वह अपने पति व छोटे बेटे के साथ जेल में 298 दिन रहीं। बुजुर्ग विधायक जेल के महिला बैरक में थीं। अभी उनके पति आजम खां व बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में ही हैं।
The
जेल प्रशासन ने काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें साेमवार शाम 7.25 बजे जेल से रिहा किया है। 70 वर्षीय महिला विधायक की रिहाई पर उनकी बहन तनवीर फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम व बहू सिदरा के साथ दोनों पोती भी आई थी। हालांकि, इस दौरान परिवारजन ने मीडिया से कोई बात नहीं की। डॉ. तजीन की रिहाई पर गाजियाबाद के एमएलसी आशु मलिक भी जिला कारागार पहुंचे। जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने बताया कि कोर्ट से जमानत का आदेश मिलने के उपरांत प्रक्रिया पूरी डॉ. तजीन को रिहा कर दिया गया है। 

चौथी बार कोविड टेस्ट में निगेटिव

जिला कारागार अस्पताल के डॉ. पीयूष पांडेय ने बताया, सांसद आजम खां व उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला का चौथा कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है। इन लोगों को चौथा कोविड टेस्ट 13 दिसंबर को हुआ था। इसकी रिपोर्ट 15 दिसंबर को आई थी। इससे पहले इन तीनों के तीन कोविड टेस्ट हुए हैं। सभी में इनकी रिपोर्ट निगेटिव ही रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top