Pollution : कानपुर में व्यापारियों ने चलाई साइकिल, दिया प्रदूषण मुक्ति का संदेश

0

.जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों ने प्रदूषण एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे
.गांधीगीरी करते हुए आमजन को गुलाब के फूल दिए, वाई ब्लॉक किदवई नगर से निकाली रैली


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर



अखिल भरतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में दक्षिण क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रदूषण से प्रभावित दक्षिण क्षेत्र के वाई ब्लॉक किदवईनगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साइकिल चलाई।
आमजन को प्रदूषण के खतरों से अगाह करते हुए जागरूक भी किया।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदूषण व कोरोना से बचने के लिए मास्क बांटे एवं गांधीगीरी करते हुए गुलाब के फूल भी बांटे। इस अभियान में उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला, जीतेन्द्र सिंह, राजा गुप्ता, अरविन्द गुप्ता,अजय शर्मा, मोहित तिवारी, हर्षित मिश्र, चित्रांशु शुक्ल, प्रशांत बाजपेई, रितेश श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता एवं हर्ष भाटिया थे।


स्लाेगन से किया जागरूक


साइकिल चलाओ अभियान के दौरान व्यापारी कूड़ा नहीं जलाना है- कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाना है, कार व मोटर साइकिल छोड़कर साइकिल चलाएं-शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाना है-कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाना है, अपने घर के आसपास सफाई रखें, शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखें जैसे जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाए थे।


इन क्षेत्रों से गुजरे व्यापारी


साइकिल चलाते हुए व्यापारी वाई ब्लॉक किदवई नगर से होते हुए पशुपति नगर, के ब्लॉक किदवई नगर, एच ब्लॉक, एच2 ब्लॉक, एन ब्लॉक एवं एम ब्लॉक किदवई नगर होते हुए वाई ब्लॉक तक गए। वहां जाकर अभियान समाप्त हुआ।


मास्क का किया वितरण


प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपुर का दक्षिण क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रदूषित है। इसलिए दक्षिण क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान को चलाया जा रहा है। आज से यह अभियान नवम्बर माह भर चलाया जाएगा। अभियान के तहत सप्ताह में दो बार साइकिल रैली निकाल कर जागरूक किया जाएगा। इसलिए इस अभियान को पूरे शहर में चलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top