प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
माघ मेला क्षेत्र में इस बार कोरोना जांच के बाद ही संत एवं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए हर प्रवेश द्वार पर कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा। वहां 24 घंटे कोरोना की जांच होगी। साथ ही हर सेक्टर में कोरोना जांच का इंतजाम रहेगा।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने यह जानकारी रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद दी।
महंत नरेंद्र गिरि के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन श्रद्धालुओं की पहले से कोरोना जांच हुई होगी उन्हें नहीं रोका जाएगा। जिन संतों एवं श्रद्धालुओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी। उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
मेला क्षेत्र में संतों एवं कल्पवासियों की नियमित कोरोना जांच कराई जाएगी। महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्नान के लिए गंगा में पर्याप्त निर्मल जल रहने का भी भरोसा दिलाया है।
if you have any doubt,pl let me know