10 नवम्बर 2020, मंगलवार
विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942
दक्षिणायन, हेमंत ऋतु, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष
दशमी तिथि, 11 नवम्बर प्रातः 03:22 बजे तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र मघा सुबह 07:56 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग इन्द्र रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल शाम 03:11 से शाम 04:35 तक
सूर्योदय 06:47, सूर्यास्त 17:57
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण
विशेष : धनतेरस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदते समय ध्यान रखें कि मां खड़ी हुई मुद्रा में न हो। इस तरह की प्रतिमा से घर में धन नहीं रुकता है। हमेशा मां लक्ष्मी की आसन पर बैठी हई प्रतिमा खरीदना शुभ रहता है। लक्ष्मी जी की ज्यादातर प्रतिमाओं में उनके हाथे से धन वर्षा होती है। लेकिन ध्यान रखें की लक्ष्मी जी के हाथ से सिक्के भूमि पर न गिर रहे हों। ऐसी प्रतिमा खरीदना चाहिए जिसमें सिक्के किसी पात्र में गिर रहे हो। इससे घर में धन-धान्य भरा रहता है।
दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी और गणेश जी का पूजन तो किया ही जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इनके साथ ही घर के कुलदेवी-देवता का पूजन भी पूरे विधि-विधान के साथ करना चाहिए। कौड़ियां मां महालक्ष्मी की प्रिय हैं इसलिए पूजा में पीले रंग की कौड़िया रखना न भूलें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को किसी लाल या पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि धन प्राप्ति के लिए यह बहुत ही अचूक उपाय है। अगर आपका धन कहीं पर अटका हुआ है तो वह मिलने के भी शीघ्र योग बनते हैं।
हल्दी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कुछ हल्दी की गांठे अवश्य रखें। पूजा संपन्न होने के बाद उन गांठों को किसी कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रख दें। इससे घर में बरकत आएगी
शनिदेव की वक्र दृष्टि के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी कारण परेशान हैं तो दिवाली का समय आपके लिए बहुत उत्तम रहेगा। अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है इसलिए अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करने के पश्चात पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें और देर रात्रि के समय दीपक भी अवश्य प्रज्वलित करें। लेकिन दीपक जलाने के बाद चुपचाप बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएं। इससे आपकी शनि संबंधित सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।
रमा एकादशी
11 नवम्बर 2020 बुधवार को प्रातः 03:22 बजे से रात्रि 12:40 बजे तक एकादशी है।
विशेष : 11 नवम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें। रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है। |
गोवत्स द्वादशी
कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं। इस दिन यानी 12 नवम्बर 2020 गुरुवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिए, गले में पुष्पमाला पहनाना, सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिए।
क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।
सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥
(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)
पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-
“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।
सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥
ततः सर्वमये देवि
मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“
(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवसिनी देवी ! हे सर्वदेवमयि ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।
पंचक
21 नवंबर रात्रि 10.24 बजे से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 बजे से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
राशिफल
मेष : आज का दिन खास रहेगा। रोमांटिक अंदाज से प्रिय को खुशी देकर भविष्य के सपने देखेंगे। ऑफिस में उतार-चढ़ाव की स्थिति से मन नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास कर सकता है। व्यवसाय में उत्तम धन लाभ की संभावना बनेगी। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव हो सकता है। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मिलेगी, जिस के मार्गदर्शन से आज आप कोई बड़ा काम कर पाएंगे।
वृष : पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ने का समय होगा। परिवार के लोगों का सहयोग काम में भी मदद देगा, कार्य क्षेत्र में स्थितियां बेहतर बनेंगी। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी प्रशंसा का कारण बनेगा। दांपत्य जीवन में चले आ रहे, तनाव से मुक्ति मिलेगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है, लेकिन आकस्मिक धन लाभ संभव है।
मिथुन : आज का दिन बिजी रखेगा और मन में कई सारे काम एक साथ पूरा करने की इच्छा शक्ति होगी। जीवनसाथी से रिश्ते बेहतर बनेंगे, लेकिन स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। कठिन चुनौतियों को आप आसानी से हल कर पाने में सफल होंगे, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में बेहतर काम के चलते आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। दोस्तों और अपने प्रिय जनों के साथ आनंददायक यात्रा की कोशिश करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी। पैसों का लेनदेन करने के लिए दिन अच्छा है।
कर्क : बढ़ते हुए खर्चों पर अब कमी नजर आने लगेगी और इनकम बढ़ेगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी और परिवार वालों के हित के लिए भी कुछ धन देंगे, जिससे परिवार में आपका मान-सम्मान और बढ़ेगा। आपके ऑफिस में कुछ बाधाएं आएगी राह रोकेंगी, लेकिन अपनी तेज बुद्धि और कार्य के चलते ही चलते आप उनको भी जीत लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी आज सुखी पल बिताने को मिलेंगे। हालांकि दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।
सिंह : दिल से मजबूत होंगे और बड़े काम हाथ में लेंगे, जो भविष्य में आपको फायदा देंगे। शादीशुदा जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी, जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिय व्यक्ति के साथ वक्त बिताने के अवसर मिलेंगे। खर्चे थोड़े से बढ़ेंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान देने आवश्यकता नहीं होगी। व्यापार के सिलसिले में उत्तम धन लाभ होगा और आज का दिन कोई नई डील साइन करने के लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन कोई बड़ी सौगात ला सकता है।
कन्या : आज अपने परिवार के जरूरी मसलों पर ध्यान देंगे। संतान से सुख की प्राप्ति होगी और आपको कुछ नया सीखने में आसानी होगी। प्रेम जीवन में आपके लिए अच्छा दिन रहेगा और अपने प्रिय से खूबसूरत बातें करेंगे और उन्हें प्रभावित करने में सफल रहेंगे। खर्चे थोड़े अधिक रहेंगे, आमदनी में कमी होगी, लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने ऑफिस में अलग ही पहचान बना पाएंगे और आपकी स्थिति काफी मजबूत रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन लाभदायक रहेगा और शॉपिंग करने जा सकते हैं, लेकिन सावधानी से जाएं।
तुला : आज के दिन पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आप अपने काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार के लोग आपको खुशी देगे और आपको किसी यात्रा पर जाने से भी अच्छा अनुभव मिलेगा। प्रेम जीवन में आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपने प्रिय के साथ कुछ बेहतर पल बिताएंगे, जिसमें आप और आपका प्रिय होगा, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे है उन्हे को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।
वृश्चिक : आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। भाग्य का भी सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों का व्यवहार आपको मजबूती देगा। रिश्तो में प्रेम बढ़ेगा और अपनेपन मे भी वृद्धि को प्राप्त होगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी। परिवार के छोटो का सुख भी आपको प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में दिक्कतें हो सकती हैं और जो लोग शादीशुदा जीवन जी रहे हैं उन्हें दांपत्य जीवन में तनाव मिल सकता है। जीवन साथी से कुछ मुद्दों पर सीधी बात करना जरूरी होगा।
धनु : कामों में सफलता मिलने से मन में खुशी रहेगी। अच्छी सेहत का आनंद लेंगे। आपके खर्चे थोड़े बढ़ेंगे, लेकिन आय भी बढ़ेगी। अच्छा व्यवहार करना ही आपके लिए आवश्यक होगा। अच्छा भोजन करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको दुखी कर सकती है। प्रेम जीवन में आज धूप छांव के स्थिति रहेगी। उन्हें आज तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवन साथी के साथ त्योहार की तैयारियों में लगेंगे।
मकर : आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि सेहत की वजह से आपके खर्चे भी काफी होंगे और आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त महसूस करेंगे। आपके ऑफिस में आपका काम लोगों को पसंद आएगा और आपके बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन कोई नया निवेश करने से आपको बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन काफी बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में ठहराव आएगा और स्थितियां अनुकूल बनेगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से कुछ बातें कहने में संकोच करेंगे।
कुंभ : आज बहुत बढ़िया मूड में रहेंगे। ऑफिस में बहुत मेहनत करेंगे। उसका अच्छा लाभ भी मिलेगा। उनकी इनकम बढ़ेगी और आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। पुरानी अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी। दांपत्य जीवन में आपको प्रेम और सुख मिलेगा और आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि होगी। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें अपने प्रियतम को प्रपोज करने के लिए दिन अनुकूल है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप मजबूती से अपने कार्य में आगे बढ़ेंगे। आज किसी खास दोस्त से अचानक से मुलाकात हो सकती है।
मीन : आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके ऑफिस में आपको काफी ध्यान से काम करना होगा क्योंकि आपके विरोधी आपकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा, जिससे आपके कई काम बनेंगे और आपके काम में मजबूती आएगी। परिवार का वातावरण थोड़ा सा कमजोर रह सकता है और घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य पीड़ित रहेगा। खर्चों में अधिकता होगी, लेकिन आप उनसे खुश रहेंगे क्योंकि वह आप अपने सुख सुविधाओं पर करेंगे, स्वास्थ्य बेहतर बनेगा और तनाव से मुक्ति पाने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने पड़ेंगे।
if you have any doubt,pl let me know