उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उन्नाव
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से समस्तीपुर जा रही स्कार्पियो कार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में रविवार भोर अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार समस्तीपुर निवासी पांच लोगों में दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक महिला व एक पुरुष हैं। घायलों को इलाज के उन्नाव के जिला अस्पताल भेजा गया है।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर जा रही स्कार्पियो कार का एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 255 पर अचानक टायर फट गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर ताेड़ते हुए पलटते हुए एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा। जहां डाॅक्टरों ने महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।
मृतक व घायलों के नाम
उसमें सवार बिहार के समस्तीपुर जिले के थाना रसड़ा के पवरा निवासी 28 वर्षीय रामकृत पुत्र सौखी चौरसिया, 23 वर्षीय मीरा देवी पत्नी रामकृत चौरसिया, 42 वर्षीय महेश पुत्र रामचंद्र चौरसिया, 40 वर्षीय जय प्रकाश पुत्र बिलट चौरसिया और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र के धूमनितपुर गांव निवासी 33 वर्षीय अजय पुत्र सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें जयप्रकाश एवं मीरा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा है। बिहार निवासी मृतकों के स्वजन को सूचना भी दे दी है।
if you have any doubt,pl let me know