प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गाजीपुर
मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को जिले के बारा इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।
भारत स्काउट एवं गाइड के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के स्काउट मास्टर राधेश्याम राम ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नारी की सुरक्षा एवं उसे स्वाबलंबी बनाने पर विस्तार से चर्चा की।
स्काउट मास्टर राधेश्याम ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा की अहमियत बताई। किसी प्रकार की आपात स्थिति में मदद के लिए वीमेन पावर लाइन, महिला हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मदद लेने का तरीका बताया। किसी प्रकार के संकट को भांप कर पुलिस से जुड़ी आपातकालीन सेवा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ीहेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया और उसके जरिए मदद लेने की जानकारी दी।
वहीं काॅलेज के प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह ने कोविड से बचाव के तरीके बताए। बच्चों को दो गज की दूरी का पालन करके कोरोना के संक्रमण से बचने की नसीहत दी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा। इस दौरान अध्यापक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
![]() |
छात्राओं को दिलाई नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की शपथ दिलाते प्रधानाचार्य। |
if you have any doubt,pl let me know