- अधिवक्ता ने जज के डायस पर चढ़कर कलम छीन, आदेश की प्रति भी फाड़ी
- मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधिवक्ता की कर रही तलाश, कई जगह दी दबिश
जिला दीवानी अदालत में मुकदमे की सुनवाई के दौरान शुक्रवार शाम को महिला सिविल जज वर्णिका शुक्ला से एक अधिवक्ता अशिष्टता करने लगा। वह उनके डायस पर चढ़ आया और उनकी कलम छीन ली। उनके आदेश की कापी भी फाड़ दी। कोर्ट में तैनात कर्मचारियों ने अधिवक्ता को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला।
देर रात नगर कोतवाली में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को कई जगह दबिश दी। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तार नहीं हो सकी है।
सीओ नगर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि महिला जज वर्णिका शुक्ला के रीडर की तहरीर पर न्यायिक कार्य में बाधा, अभद्रता सहित कई गंभीर आरोपों में देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। दीवानी न्यायालय की जूनियर डिवीजन सिविल जज वर्णिका शुक्ला से अशिष्टता करने के आरोपी अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय की तलाश में शनिवार को कई जगह दबिश दी गई। दोपहर तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
एसपी अनुराग आर्य के अनुसार शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना एसएसआइ कमलेश पांडेय को सौंपी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
if you have any doubt,pl let me know