प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, संभल
सिपाही अंकित यादव की फाइल फोटो। |
पिस्टल से खुद को गोली से उड़ा दिया।
मूल रूप से बिजनौर निवासी सिपाही ने अपने कमरे में कनपटी पर गोली मार कर खुदकुशी कर ली। आवाज सुनकर साथी सिपाही दौड़े तो नजारा देखकर दंग रह गए।
बिजनौर जिले के थाना चांदपुर के खेखड़ी गांव निवासी अंकित यादव दो माह पहले ही मैनपुरी से स्थानांतरण होकर सम्भल आए थे। उनकी तैनाती वर्तमान समय में जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र की हयातनगर चौकी पर थी। मंगलवार दोपहर अंकित यादव ने अपने कमरे पर सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आवाज सुनकर साथी सिपाही कमरे की तरफ दौड़े तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, सीओ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सिपाही ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। इसकी जांच की जा रही है। फारेंसिक जांच के लिए टीम बुलाई गई है। सिपाही वर्ष 2015 बैच का था। उसके स्वजन को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। स्वजन यहां के लिए चल दिए हैं।
if you have any doubt,pl let me know