Sad News : पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देते वक्त बेसुध हुए चिराग

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पटना 

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।


बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वो बेहोश होकर गिर पड़े। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। इस दौरान उनकी मां भी भावुक हो गईं।

निश्चित तौर पर काफी भावुक कर देने वाला दृश्य था। एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया। दीघा घाट पर रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से रामविलास पासवान को आखिरी श्रद्धांजलि दी।


इस मौके पर पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दीघा घाट पहुंचकर दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top