74 वर्षीय पासवान की हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
प्रारब्ध न्यूज डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 74 वर्षीय पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa.पासवान, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
पांच जुलाई 1946 को खगड़िया के जिले के शाहरबन्नी गांव के एक दलित परिवार में जन्मे रामविलास पासवान की गिनती बिहार ही नहीं, देश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी। वह जेपी के दौर में वे भारतीय राजनीति में उभरे थे।
if you have any doubt,pl let me know