NEET Counselling 2020 : ऑल इंडिया काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 27 से

0

  • प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सकीय संस्थानों की 15 फीसद एमबीबीएस-बीडीएस की सीटों पर होंगे प्रवेश

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय ने नीट ऑल इंडिया काउंसिलिंग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 अक्टूबर से शुरू होगा। पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राएं देश भर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सकीय संस्थानों की 15 फीसद एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि नीटी ऑल इंडिया काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होंगे।


छात्र-छात्राएं अपने पसंद की सीट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक लॉक कर सकेंगे। काउंसिलिंग के उपरांत सीट अलॉटमेंट तीन-चार नवंबर को होगा। सीट सुरक्षित करने वाले छात्र-छात्राओं को पसंद संबंधित कॉलेज एवं संस्थान में 6 से 12 नवंबर के बीच हर हाल में रिपोर्ट करना होगा।


ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सबसे पहले Mcc.nic.in पर क्लिक करें। रजिस्टर कराने के लिए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम, माता का नाम और जन्म तिथि भरें।


काउंसलिंग फीस जमा करें


नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निर्धारित समय के भीतर फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।


लॉक करें सीट


अपने मनपसंद कॉलेज या संस्थान और एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स का चयन करने के लिए प्राथमिकता भरें।


सीट अलॉटमेंट लिस्ट


काउंसिलिग के बाद नीट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top