उत्तर प्रदेश के बरेली का शिक्षक हत्याकांड
- विनीता जीती है लग्जरी लाइफ, चमक-दमक भरी जिंदगी जीने की शौकीन
प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ
स्टाइलिस हत्या आरोपी पत्नी विनीता एवं सीधे-साधे शिक्षक अवधेश। फाइल फोटो।
उसने पहले अपने घर पर ही रिलैक्स जोन नाम से ब्यूटी पार्लर खोला। उसके बाद अपने भाई के साथ एक नेटवर्किंग कंपनी भी ज्वाइन कर ली। उसका बरेली में काम शुरू किया। कुछ ही समय में उसने कई रईसों से संपर्क बना लिए। उसके ये शौक अवधेश के लिए सिरदर्द बनते चले गए।
विनीता की उम्र अवधेश से 12 साल कम थी। उम्र के इस अंतर का असर उनके पारिवारिक जीवन पर भी दिखई पड़ता था और विचारों पर भी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विनीता का भाई प्रदीप जादौन फिरोजाबाद की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा था।
उसकी मदद से विनीता और छोटी बहन ज्योति ने कंपनी की बरेली ब्रांच में काम शुरू कर दिया। शुरुआत में अवधेश की बड़ी रकम कंपनी में निवेश करने से हुई। एक साल पहले कंपनी ने विनीता को एक स्कूटी भी दी थी।
कंपनी के कर्मचारियों के साथ कई बाहरी लोगों का भी विनीता के घर आना-जाना होने लग गया। कंपनी के ही आगरा निवासी एक अधिकारी से विनीता की नजदीकी हो गई। अवधेश को पता चला था कि उनके स्कूल जाने के बाद कंपनी के नाम पर कई लोग उनके घर आते-जाते हैं। आसपास के लोग भी इस आवाजाही से असहज थे।
प्रेमी को छोड़कर सरकारी नौकरी वाले से शादी
आगरा के अंकित नाम के शख्स को विनीता का प्रेमी बताया जा रहा है। अंकित के बारे में पति अवधेश को भी पता चल गया था और उन्होंने गुस्सा भी जताया था। अवधेश के घरवालों का आरोप है कि विनीता से अंकित के संबंध शादी होने से पहले से ही थे। वह अंकित से शादी करना चाहती थी मगर अवधेश की सरकारी नौकरी के चक्कर में पिता ने उसकी उनसे शादी कर दी।
if you have any doubt,pl let me know