Murder Mystery : पति की हत्या के बाद फेसबुक पर शेयर किया वीडियो, टाइटल- कामयाबी...

0

उत्तर प्रदेश के बरेली का शिक्षक हत्याकांड


प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ



बरेली में शिक्षक पति अवधेश कुमार की घर में अपनी आंखों के सामने हत्या कराने और फिर खुद उनकी लाश अपनी गाड़ी में ले जाकर फिरोजाबाद में दफन करने के बाद भी विनीता उर्फ बिंदु किस कदर बेफिक्र थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हत्या के अगले ही दिन उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर ‘कामयाबी को अपनी मजबूरी बना लो’ टाइटल का एक वीडियो शेयर किया था। 



यह वीडियो उस नेटवर्किंग कंपनी के प्रमोशन के लिए था जिसमें वह खुद काम करती थी। अब इसी वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में लोग उसकी लानत-मलामत कर रहे हैं, हालांकि अब वह फेसबुक पर सक्रिय नहीं है। अवधेश कुमार की हत्या 12 अक्तूबर को उनके कर्मचारी नगर स्थित घर में ही की गई थी। 


इसी रात विनीता उनकी लाश अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर डालकर फिरोजाबाद ले गई थी जहां नारखी इलाके में उनके पैतृक गांव के पास ही एक खेत में उसे दफन करा दिया गया था। दिल हिला देने वाले इस घटनाक्रम से गुजरने के बाद भी विनीता पूरी तरह बेफिक्र थी। 


शायद उसे यह भी यकीन था कि अवधेश की हत्या का भेद नहीं खुलने वाला। इसीलिए उसने अगले दिन 13 अक्तूबर को रात सवा नौ बजे अपनी कंपनी के प्रमोशन के लिए एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया। हालांकि इसके बाद वह ऑफलाइन हो गई। अब अवधेश के रिश्तेदार विनीता की इसी पोस्ट पर कमेंट कर उसे भला-बुरा कह रहे हैं।

 

एक रिश्तेदार ने उसे बच न पाने की चेतावनी देते हुए पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा तो दूसरे ने उसके लिए सम्मानजनक संबोधन पर आपत्ति जताई है।


अवधेश के चचेरे भाई रविंद्र जादौन ने अपने फेसबुक एकाउंट पर सभी हत्यारोपियों के फोटो का कोलॉज बनाकर डाला है और लोगों से इनके बारे में कोई भी सूचना मिलते ही पुलिस को देने की अपील की है। कई लोगों ने विनीता की तलाश के लिए उसका फोटो शेयर करने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top