Market Update : iPhone 12 सीरीज के चार आईफोन लॉन्च, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

0

  • यह हैं खासियत

  • iPhone 12 के साथ मिलेगा 5जी का सपोर्ट
  • iPhone 12 में मिलेगा A-14 का प्रोसेसर
  • डिस्प्ले में भी मिलेगा HDR 10 का सपोर्ट
  • किसी आईफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर


प्रारब्ध बिजनेस डेस्क, लखनऊ


एप्पल (Apple) के आईफोन की लॉन्चिंग हो गई है। आईफोन 12 सीरीज के चार आईफोन लॉन्च किए गए हैं, जिनमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max हैं। iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन है। वहीं, iPhone 12 Pro Max में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले है। 


बिक्री के लिए 5 नवंबर से होगा उपलब्ध


होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है। इसमें मजबूत सिक्योरिटी का किया गया है। आईफोन को स्पीकर के पास ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा। इसमें एप्पल सिरी का सपोर्ट दिया गया है। यह स्पीकर आपके आईफोन को भी खोजने में सक्षम है। इस स्पीकर से लाइट से लेकर दरवाजे को लॉक तक किया जा सकता है। इसकी कीमत 99 डॉलर है। हालांकि यह बिक्री के लिए 5 नवंबर से उपलब्ध होगा। iPhone 12 की लॉन्चिंग हो गई है।


आईफोन के 5जी की स्पीड 4 जीबीपीएस


टिम कुक ने आईफोन 12 की खासियत के बारे में जानकारी दी है। उनके मुताबिक आईफोन 12 सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। आईफोन 12 के सभी मॉडल के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा। 5जी के लिए एप्पल ने अमेरिका में वेरिजॉन के साथ साझेदारी की है। आईफोन के 5जी की 4 जीबीपीएस स्पीड होगी, वहीं अपलोडिंग स्पीड के लिए 200 जीबीपीएस का दावा किया गया है।


छह कलर वेरियंट में लॉन्च


iPhone 12 छह कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ है। आईफोन की डिस्प्ले के साथ मिलेगा एचडीआर 10 का सपोर्ट, बॉडी प्रोटेक्शन के लिए सबसे मजबूत ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग और डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा। दूसरा सिम ई-सिम होगा।


आईफोन 12 सीरीज की कीमतें


iPhone 12 Mini 64GB: ₹69,900 128GB: ₹74,900 256GB: ₹84,900

iPhone 12 64GB: ₹79,900 128GB: ₹84,900 256GB: ₹94,900

iPhone 12 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900

iPhone 12 Pro Max 128GB: ₹1,29,900 256GB: ₹1,39,900 512GB: ₹1,59,900


आईफोन 12 के साथ ए-14 बायोनिक प्रोसेसर


सबसे तेज प्रोसेसर का है दावा किया गया है। ए-13 के मुकाबले इस प्रोसेसर की स्पीड 50 फीसदी अधिक है। iPhone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा। आईफोन 11 के सभी मॉडल में नाइट मोड नहीं था। नाइट मोड भी टाइम लैप्स मिलेगा। फोन के साथ 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बेहतर वायरलेस चार्जिंग के लिए आईफोन 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी दी गई है। एक चार्जर से आईफोन 12 और एप्पल वॉच चार्ज कर सकेंगे। आईफोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। 


आईफोन 12 मिनी हुआ लॉन्च


आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले है। दुनिया का सबसे पतला और छोटा 5जी स्मार्टफोन है। इसमें आईफोन 12 वाले सभी फीचर्स हैं। डुअल रियर कैमरा, नाइट मोड मिलेगा। आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर और आईफोन 12 की कीमत 799 डॉलर्स है। iPhone 12 pro में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा। इसमें प्रो डिजाइन मिलेगी। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील और ग्लास की है। इसे आईपी 68 रेटिंग मिली है यानी यह फोन छह मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।  इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसमें भी ए-14 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे के साथ डीप फ्यूजन मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। 


12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस


12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। iPhone 12 PRO Max में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। सभी लेंस 12 मेगापिक्सल के होंगे। कैमरे के साथ एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगा। 60 फ्रेम प्रति सेंकेंड की दर से के वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। आईफोन Lidar सेंसर से लैस है। इस सेंसर की मदद से किसी चीज को स्कैन कर सकेंगे। यह एक्सरे जैसा है। इसके साथ लो लाइट में भी ऑटो फोकस मिलेगा। आईफोन 12 प्रो की कीमत 999 डॉलर्स और आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1099 डॉलर्स है। नए आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही पुराने आईफोन की कीमतों में कटौती की गई है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top