Khas Khabar : नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला को देख रह गए दंग

0

  • उर्वशी ने पहन रखा था 55 लाख रुपये का लहंगा, देखने वाले रह गए दंग
  • उर्वशी का लहंगा दुल्हन नेहा कक्कड़ के लहंगे से भी अधिक महंगा था


प्रारब्ध न्यूज डेस्क, नई दिल्ली



सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को विवाह बंधन में बंध गईं हैं। दोनों ने अपना विवाह आनंद कराज पद्धति से रचाया है नेहा और रोहन की शादी का शुभारंभ हल्दी कार्यक्रम से हुआ। उसके बाद मेहंदी की रस्म हुई। दोनों ने गुरुद्वारा में फेरे लिए उसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ में दो बड़े रिसेप्शन का आयोजन किया गया था



नेहा और रोहन की शादी में परिवार के करीबी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शिरकत की। शादी में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं। उन्होंने लहंगा पहन रखा था चर्चा यह है कि उर्वशी का लहंगा दुल्हन नेहा कक्कड़ के लहंगे से महंगा था उर्वशी की स्टाइलिश सांची जुनेजा ने हाल ही में खुलासा किया कि उर्वशी ने रेनू टंडन की डिजाइन की गई ड्रेस पहन रखी थी। उसमें जरदोजी का काम था। इसमें ओरिजिनल स्वरोस्की लगे हुए थे उर्वशी इस लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।



उर्वशी के लहंगे और गहने की कुल कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहन रखा थाठीक ऐसा ही लहंगा प्रियंका चोपड़ा पहने नजर आईं। उर्वशी ने नेहा और रोहन को शादी की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है 'नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को ढेर सारी बधाइयां मुझे बस इतना कहना है कि आपका पूरा जीवन प्यार से भरा रहेपरिवार बहुत महत्वपूर्ण है परिवार से ही आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी खत्म नहीं होतानेहा को अपना प्यार मिल गया है और यह सबसे खूबसूरत शादियों में से एक रही आप दोनों को ढेर सारा प्यार'




उर्वशी रौतेला हाल ही में वर्जिन भानुप्रिया नामक फिल्म में आई थीं इस फिल्म में उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह की अहम भूमिका थीउर्वशी वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में व्यस्त हैं यह फिल्म तेलुगु भाषा में बन रही है

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top