Jio : प्री-पेड प्लान में 151 रुपये के रिचार्ज में 30GB अनलिमिटेड डाटा

0

  • कंपनी ने तीन वर्क फ्रॉम होम ऐड ऑन रिचार्ज प्लान पेश किए

प्रारब्ध टेक डेस्क, लखनऊ


कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से मल्टीप्लेक्स बंद रहे हैं, जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और वेब सीरीज देखने का चलन बढ़ गया है। इसलिए डाटा की खपत भी बढ़ गई है। इसकी वजह में रोजाना मिलने वाला 2GB या 3GB डाटा पर्याप्त नहीं हो रहा है। ऐसे में Jio अपने ग्राहकों के लिए रेग्यूलर रिचार्ज के साथ कई ऐड ऑन पैक लेकर आए हैं। इस रिचार्ज पैक के साथ इंटरनेट का डाटा खत्म होने की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। Jio का शुरुआती ऐड ऑन रिचार्ज पैक 151 रुपये का है, इस रिचार्ज पैक पर 30GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है।


30 दिनों के लिए अनलिमिटेड 30GB डाटा


151 रुपये के रिचार्ज पैक पर 30 दिनों की वैधता के साथ 30GB हाई-स्पीड 4G इंटरनेट अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है। यह डाटा उस स्थिति में एक्टिव होता है, जब आपका डेली मिलने वाला डाटा खत्म हो जाता है। अगर आपको रेग्यूलर रिचार्ज पैक से डेली 3GB डाटा मिलता है, जब आप इस डेली 3GB डाटा का पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका 30GB डाटा पैक एक्टिव हो जाएगा। यह 30GB डाटा अनलिमिटेड पैक के साथ आता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस 30GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Jio ने पेश किए तीन रिचार्ज प्लान


Jio की तरफ से Work from Home ऐड ऑन Pack के तहत तीन रिचार्ज पैक पेश किए गए हैं। Jio के 151 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 201 रुपये और 251 रुपये के दो अन्य प्री-पेड रिचार्ज पैक आते हैं। 201 रुपये के ऐड ऑन पैक पर 30 दिनों के लिए 40GB डाटा मिलता है। वहीं 251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 30 दिनों के लिए ही 50GB डाटा ऑफर किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top