- काउंसिलिंग के पहले राउंड में छात्रों ने 765 में से 738 सीटें की लॉक
- तीन चरणों के बाद फाइनल होगा सीटों का आवंटन, भरनी होगी फीस
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राएं और उनके माता पिता दूसरे शहरों के बजाय शहर के संस्थानों को तरजीह दे रहे हैं। यही वजह है कि इस बार हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की होड़ मची हुई है। पहले राउंड की काउंसिलिंग में 765 सीटों में से 738 सीटें छात्र-छात्राओं ने सुरक्षित कर ली हैं।
दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए 27 सीटें ही फिलहाल बची हैं। छात्रों का एडमिशन फाइनल करने के लिए एसेप्टेंस (स्वीकृति) फीस जमा करनी पड़ेगी। उनके दस्तावेजाें की ऑनलाइन जांच होगी, जिसमें सब कुछ सही मिलने पर उन्हें सीट आवंटित की जाएगी। यह प्रक्रिया काउंसिलिंग के तीन चरणों के बाद ही हो सकेगी। 10 नवंबर तक सीटों का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। वहीं, बीटेक प्रथम वर्ष की कक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होनी हैं।
डीन एकेडमिक्स प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि पहले राउंड के नतीजे आ गए हैं। छात्र-छात्राओं ने 765 में से 738 सीटें सुरक्षित की हैं। जनरल एवं ओबीसी कटेगरी के लिए एसेप्टेंस फीस 20 हजार रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 12 हजार फीस निर्धारित की गई है।
काउंसिलिंग के लिए साढ़े छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, उसमें से 4793 ने काउंसिलिंग फीस ढाई हजार रुपये जमा की है। पिछले वर्ष 41 सौ ने फीस जमा की थी।
ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
पहले चरण की काउंसिलिंग में गत वर्ष के मुकाबले इस बार कंप्यूटर साइंस, केमिकल, आइटी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अच्छी रैंक के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
यह है स्थिति
विभाग ओपनिंग क्लोजिंग
बायोकेमिकल 34,913 4,13,765
केमिकल 21,507 6,12,201
सिविल 16,833 8,78,782
कंप्यूटर साइंस 4,348 7,95,385
इलेक्ट्रिकल 19,499 6,47,208
इलेक्ट्रॉनिक्स 18,300 6,81,469
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 15,904 5,94,482
मैकेनिकल 21,285 7,27,221
ऑयल टेक्नोलॉजी 33,448 3,29,282
if you have any doubt,pl let me know