Hathras Update : हाथरस घटना की जांच करेगी सीबीआई : मुख्यमंत्री

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ

हाथरस घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से की है। हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं की तरफ से नाराजगी और सवाल उठाए जाने लगे हैं। 


सरकार की किरकिरी होते देखकर आखिरकार योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने का फैसला लिया। शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पुलिस महानिदेशक सुरेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के लखनऊ वापस आने और मुख्यमंत्री को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री के स्तर पर इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति केंद्र सरकार से की गई है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top