Dharm Aadhyatm : चिंताओं से मुक्त करते सांवरे के उलटे हनुमान

0

  • मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवर में है उलटे हनुमान का मंदिर

प्रारब्ध आध्यात्मिक डेस्क, लखनऊ


उल्टे हनुमान की प्रतिमा। 
रामायण काल के समय का सांवरे का हनुमान जी का मंदिर में दर्शन मात्र से भक्त चिंता से मुक्त हो जाता है। इस मंदिर में असीम शांति मिलती है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति है। सांवेर का हनुमान मंदिर हनुमान भक्तों का महत्वपूर्ण स्थान है यहाँ आकर भक्त भगवान के अटूट भक्ति में लीन हो जाते हैं। यहं भक्त का ऐसा रूप है जो भक्त से भक्ति योग्य हो गया।


उज्जैन से महज 30 किमी दूरी


सांवरे के उल्टे हनुमान का मंदिर। 
भारत की धार्मिक नगरी उज्जैन से महज 30 किमी दूरी पर स्थित यह धार्मिक स्थान है, जहाँ भगवान हनुमान जी की उल्टे रूप में पूजा की जाती है। यह मंदिर साँवरे नामक स्थान पर स्थापित है। इस मंदिर को रामायण काल के समय का बताया जाता है। इसको लेकर कथा भी प्रचलित है।


जानें उलटे हनुमान की कथा


भगवान हनुमान के सभी मंदिरों में से अलग यह मंदिर अपनी विशेषता के कारण ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। साँवेर के हनुमान जी के विषय में एक कथा बहुत लोकप्रिय है। कहा जाता है कि जब रामायण काल में भगवान श्री राम व रावण का युद्ध हो रहा था, तब अहिरावण ने एक चाल चली. उसने रूप बदल कर अपने को राम की सेना में शामिल कर लिया और जब रात्रि समय सभी लोग सो रहे थे,तब अहिरावण ने अपनी जादुई शक्ति से श्री राम एवं लक्ष्मण जी को मूर्छित कर उनका अपहरण कर लिया। वह उन्हें अपने साथ पाताल लोक में ले जाता है। जब वानर सेना को इस बात का पता चलता है तो चारों ओर हडकंप मच जाता है। सभी इस बात से विचलित हो जाते हैं। इस पर हनुमान जी भगवान राम व लक्ष्मण जी की खोज में पाताल लोक पहुँच जाते हैं और वहां पर अहिरावण से युद्ध करके उसका वध कर देते हैं तथा श्री राम एवं लक्ष्मण जी के प्राँणों की रक्षा करते हैं। उन्हें पाताल से निकाल कर सुरक्षित बाहर ले आते हैं। मान्यता है की यही वह स्थान था जहाँ से हनुमान जी पाताल लोक की और गए थे। उस समय हनुमान जी के पाँव आकाश की ओर तथा सर धरती की ओर था जिस कारण उनके उल्टे रूप की पूजा की जाती है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top