Cricket : अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ग्रीनपार्क को प्राथमिकता

0

  • रणजी मैच के लिए ग्रीन पार्क के साथ कमला क्लब को तवज्जो
  • मैदान में पर्याप्त रोशनी और सुंदरीकरण बढ़ाने के दिए निर्देश

प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ



प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन को लेकर ग्रीनपार्क का मैदान प्राथमिकता पर रहेगा। कोरोना के संक्रमण काल के बाद ग्रीनपार्क में रणजी क्रिकेट से से मैचों का आगाज होगा। यह बातें शुक्रवार को स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहीं। उन्होंने मैदान की खूबसूरती के लिए पिच क्यूरेटर शिवकुमार की पीठ थपथपाई। उनके साथ मैदान के ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।



उन्होंने ग्रीनपार्क में बने नए प्लेयर पवेलियन की जानकारी भी खेल विभाग के अधिकारी और यूपीसीए के नोडल अफसर से ली। नोडल अफसर आशु मल्होत्रा ने सचिवों के सामने मैदान के तीन सेट की रिपेयरिंग के साथ बेहतरी के प्रस्ताव रखे। सचिव सतबीर सिंह ने बताया कि बीसीसीआई मैच आवंटन के समय ग्रीनपार्क को प्रमुखता से पेश किया जाएगा ताकि यहां मैच मिल सकें। साथ ही घरेलू क्रिकेट के लिए कमला क्लब को भी तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप मैच के आवंटन के समय भी ग्रीनपार्क का नाम आगे बढ़ाया जाएगा। पिच क्यूरेटर से नए प्लेयर पवेलियन के ऊपर लगी हाई मास्क लाइट की रोशनी बाउंड्री तक आने को लेकर भी जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा, मीडिया मैनेजर धर्मेंद्र त्रिपाठी, खेल निदेशक मुद्रिका पाठक आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top