प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड भी कोरोना के कहर से बेहाल है। इसलिए इस बार 10वीं और 12वीं के सिलेबस को कम करने का विचार किया गया है। बोर्ड के अनुसार पाठ्यक्रम में 20 फीसदी की कटौती की जा रही है। इससे पहले जुलाई में भी सिलेबस 30 फीसदी कम किया गया था। बोर्ड अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2021 में 50 फीसदी सिलेबस में कटौती करने पर मंथन कर रहा है।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा किया जा रहा है। कोरोना महामारी को लेकर लगातार स्कूल बंद हैं। सितंबर से स्कूल खुलने की उम्मीद थी लेकिन अक्टूबर में भी स्कूल नहीं खुल सके। अब कई जगह ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह से नियमित नहीं पा रही है। इन स्तिथियों में बोर्ड परीक्षार्थी को मानसिक तनाव नहीं हो, इसीलिए सिलेबस कम करने पर विचार हो रहा है।
कोरोना को लेकर यह निर्णय लिया जा रहा है। जुलाई में पहले 30 फीसदी सिलेबस कम किया गया था। अब फिर 20 से 25 फीसदी तक सिलेबस को कम करने का फैसला लिया गया है। छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते ऐसा किया जा रहा है।
if you have any doubt,pl let me know