चित्रकूट : मंदाकिनी तट पर उमड़ा आस्था का हुजूम

0

  • अमावस्या मेले में देश भर से पहुंचे श्रद्धालु, राम घाट में उमड़ी भीड़

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, चित्रकूट


कोरोना महामारी के छह बाद चित्रकूट के मंदाकिनी घाट में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। शक्रवार को अमावस्या मेला में श्रद्धा एवं आस्था का हुजूम देखने को मिला। देश के कोने कोने से श्रद्धालु मंदाकिनी में डुबकी लगाने के लिए सुबह से घाट पर पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार को पुरुषोत्तम मास की अमावस्या में रामघाट में अपार भीड़ देखने काे मिल रही है। 


भोर से देश के कोने कोने से आए श्रद्धालु मंदाकिनी में डुबकी लगाकर मत्यगेंद्रनाथ का जलाभिषेक एवं भगवान कामदगिरि की परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं। चित्रकूट में सात माह बाद चहल-पहल देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बेरिकेडिंग की हुई है। आस्था के आगे सारे इंतेजाम बौने साबित होते नजर आ रहे हैं। चित्रकूट व सतना जिला प्रशासन लोगों से लगातार कोरोना से बचाव के लिए शारिरिक दूरी एवं मास्क लगने की अपील भी कर रहा है। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी के अलावा समाजेवी एवं स्वयं सेवक भी लगाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top