प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लीव वेकेंसी पर कार्यरत डॉ. उबैद और डॉ. मोहम्मद अजीमुद्दीन मलिक को हटाने के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) उतर आया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हम्जा मलिक ने कहा है कि 24 घंटे में डॉक्टरों को फिर से नहीं रखा गया तो जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर हड़ताल पर जाने का निर्णय ले सकते हैं।
हटाए गए दोनों डॉक्टरों ने फिर से तैनाती पाने के लिए सीएमओ इंचार्ज को आवेदन किया है। उनके आवेदन पर संस्तुति कर कुलपति के पास भेजा गया है। कुलपति उस पर विचार कर रहे हैं।
दोनों डॉक्टर कैज्युअलटी मेडिकल ऑफीसर के पद कार्यरत थे। हटाने के पीछे तर्क दिया गया था कि दोनों का कार्यकाल 8 अक्टूबर तक था। इनमें डॉ. मलिक ने हाथरस प्रकरण में मीडिया को बयान दिया था। इसके बाद से ही डॉ. मलिक के हटाने की चर्चा शुरू हो गई थी।
if you have any doubt,pl let me know