प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, आगराfile photo
चित्रकूट की जेल से शनिवार देर रात आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। सेंट्रल जेल में वर्तमान में तीन विधायक निरुद्ध हैं। जेल-प्रशासन ने उन्हें अलग-अलग रखा है।
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गोपीगंज के धानपुर दक्षिण गांव के निवासी उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने चार अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस लग गई थी।
कृष्ण मोहन ने विधायक पर उनका मकान कब्जा करने, संपत्ति को बेटे के नाम वसीयत करने का आरोप लगाया था। मुकदमे में विधायक के अलावा उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र, पुत्र विष्णु मिश्र भी नामजद हैं।
विधायक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार किया था। सेंट्रल जेल में हमीरपुर के विधायक अशोक चंदेल और औरेया के विधायक कमलेश पाठक पहले से निरुद्ध हैं । अशोक चंदेल को हाईकोर्ट से आजीवन कारावास की सजा होने पर सेंट्रल जेल में भेजा गया है ।
if you have any doubt,pl let me know