Big B ने फैंस से ब्लॉग लिखकर मांगी माफी

0

प्रारब्ध फीचर डेस्क, लखनऊ

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दो दिन पहले 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन बनाया है। सदी के महानायक अमिताभ के जन्मदिन के अवसर पर फिल्मी हस्तियों से लेकर लाखों फैंस ने बिगबी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी कई लोगों को व्यक्तिगत तौर पर शुक्रिया अदा किया है। वहीं कुछ लोगों का अपने ट्वीट और ब्लॉग के जरिए शुक्रिया अदा किया। शुभकामनाओं के लिए लोगों को धन्यवाद कहते हुए सुपरस्टार ने माफी भी मांगी है।


जी हां, उन्होंने अपने ब्लॉग में आभार व्यक्त करते हुए लोगों से माफी मांगी है। यह माफी उन्होंने फैंस से ना मिल पाने की वजह से मांगी है। दरअसल, हर साल अमिताभ बच्चन जन्मदिन के अवसर पर अपने घर जलसा के बाहर आकर अपने फैंस से मिलते रहे हैं। उन्हें अपनी एक झलक जरूर दिखाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो सका है। इसलिए उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी है। कहा है कि वह घर के बाहर नहीं आ पाए।


उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें अभी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने फैंस को लेकर कहा, 'उन लोगों से माफी, जो जलसा के बाहर आए और गली में कई बैनर लेकर आए, उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। और ध्यान रखना जरुरी... इसलिए माफी।'


कोरोना महामारी से पहले तक हर रविवार को अमिताभ अपने घर के बाहर इकट्ठा होने वाले फैंस को अपनी झलक दिखाते थे। अमिताभ बच्चन को देखने के लिए काफी लोग मौजूद होते थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने मार्च से ही यह सिलसिला बंद कर दिया और उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से यह फैसला लिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन फैंस से मिलने बाहर नहीं आते हैं। उस दौरान उन्होंने लिखा था- 'मेरी सभी फैंस से विनती है कि आज जलसा गेट पर ना आएं। मैं रविवार को नहीं आऊंगा। सुरक्षित रहें और सावधानी बरतें। संडे का दर्शन जलसा पर कैंसिल है, कृप्या कोई वहां जमा ना हों आज शाम को।'

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top