- विधायक बोले- मैं हमेशा न्याय के साथ, सपा यादव संग तो मैं क्षत्रिय के साथ
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया
बलिया गोलीकांड को लेकर अपने विवादित बयानों को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह से चर्चा में हैं। उनके बयानों की वजह से अधिकारियों को जहां काम करने में दिक्कत हो रही है, वहीं उप चुनाव के ऐन मौके पर उनके ऐसे बयान पार्टी की किरकिरी भी करा रहे हैं।
जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुए गोलीकांड के बाद से ही विधायक सुरेंद्र अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।
गोली बारी में जय प्रकाश पाल की मौत हो गई थी। उसके बाद विधायक गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में खड़े हैं। उसका पक्ष लेते हुए जाति विशेष को लेकर विवादित बयान भी दिया था। इससे उप चुनाव के समय उनके बयान से पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है।
लखनऊ रवाना होने से पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के बुलावे पर जा रहा हूं। मैं पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में हूं। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आत्मरक्षार्थ एवं परिवार की सुरक्षा के लिए गोली चलाई। मैं हमेशा न्याय के पक्ष में हूं। मुझे प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों बुलाया है, यह मुझे नहीं पता है। जहां तक जातीय बयान का सवाल है तो सपा अगर यादव के साथ है तो मैं क्षत्रिय के साथ खड़ा रहूंगा।
if you have any doubt,pl let me know