Up Pcs Result 2018 : चारुल यादव ने तीसरे प्रयास में पाई 51वीं रैंक

0

चारुल अपने पति अनिल कुमार यादव के साथ।
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मुरादाबाद

शहर के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर चारुल यादव ने यूपी पीसीएस-2018 में सफलता हासिल की है। मूल रूप से गाजीपुर जिले के जंजीरपुर की रहने वाली चारुल यादव ने तीसरे प्रयास में 51वां स्थान प्राप्त किया है।


चारुल ने 12 वीं तक की पढ़ाई गाजीपुर से की। उसके बाद उन्होंने स्नातक के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए, एमफिल, पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान जेआरएफ नेट क्वालीफाई कर लिया। वर्ष 2019 में गोकुलदास हिंदू गर्ल्स काॅलेज में संस्कृत विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन कर लिया। 


उनके पिता धर्मदेव यादव गाजीपुर जिले के राजकीय इंटर काॅलेज में प्रवक्ता हैं। उनकी मां लीलावती यादव प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। 


बड़े भाई पीसीएस अधिकारी डीडी यादव की तैनाती सहारनपुर जिले में है। उन्होंने बताया कि उनके पति अनिल कुमार यादव आइपीएस हैं। फिलहाल उनकी तैनाती मुरादाबाद में बतौर एएसपी है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top