राज्य में कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते कहर के बीच नया फरमान जारी किया है।
राज सरकार ने अपने नए दिशा निर्देश में स्पष्ट किया है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है, बल्कि साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे, एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी। एक्सप्रेस वे, हाई वे पर यात्रा की जा सकेगी। शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी। साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें। अगर बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। ऐसा करके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।
बता दें कि वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को बंदी की जगह अब सिर्फ एक दिन की साप्ताहिक बंदी ही रहेगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को बंदी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।Covid-19
if you have any doubt,pl let me know