प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो
Sports:चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)के स्टार खिलाड़ी 33 वर्षीय रैना ने इंटव्यू में सफाई दी कि पंजाब में अपनी बुआ के घर पर जानलेवा हमले को लेकर चिंतित थे।
उस हमले में फूफाजी की असामयिक मौत हो गई थी। बुआ और भाई गंभीर रूप से घायल थे। इसलिए परिवार को लेकर चिंतित थे और वापस लौटे थे। कोई भी व्यक्ति बगैर किसी ठोस कारण के 12.5 करोड़ रुपए को ठुकराकर वापस लौटेगा।
मैं भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन मैं अभी युवा हूं और आईपीएल (IPL)में चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)के लिए अगले 4-5 साल तक खेलना चाहता हूं। 'चिन्ना थाला' ने दावा किया कि उनकी श्रीनिवासन से व्यक्तिगत बातचीत हुई है और दोनों ही पूरे मामले को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहते हैं।
चेन्नई के खेमे के दो खिलाड़ी समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद टूर्नामेंट के भविष्य पर ही संकट के बादल छाने लगे थे।
यह पूछने पर कि क्या कोविड के डर से आपने आईपीएल न खेलने का फैसला लिया, इसके जवाब में सुरेश ने अपने निर्णय को पूर्णत: व्यक्तिगत बताया। CSK को अपना परिवार बताया और महेंद्र सिंह धोनी मेरे भाई जैसे हैं।उनको खुद के लिए महत्वपूर्ण भी कहा।Sports
if you have any doubt,pl let me know