Sports-IPL 2020: वापस UAE लौट सकते हैं सुरेश रैना

0

  • CSK के मालिक श्रीनिवासन को बताया पिता तुल्य, उन्हें डांटने का पूरा अधिकार

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो

Sports:प्रीमियर क्रिकेट लीग (IPL) का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है। क्रिकेटर सुरेश रैना अचानक बीच में आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौट गए। होटल के कमरे को लेकर धोनी के साथ विवाद की खबरों के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक ने रैना को लताड़ लगाई थी। अब पूरे किस्से के चार दिन बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुरेश रैना का कहना है कि वह फिर से यूएई जाकर टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आईपीएल का 13वां सीजन खेल सकते हैं।



क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz को दिए अपने इंटरव्यू में रैना ने कहा कि उनके और सीएसके टीम मैनेजमेंट के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। भारत लौटने का फैसला करना काफी मुश्किल भरा था। सीएसके मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए सब कुछ हैं। सुरेश रैना की माने तो चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन उनके टीम छोड़कर लौटने के असल कारणों से अनभिज्ञ थे।



दरअसल, रैना के स्वदेश लौटने के बाद श्रीनिवासन ने एक इंटरव्यू में इसे क्रिकेटर की बड़ी भूल करार दिया था। सुरेश ने कहा कि श्रीनिवासन मेरे लिए पितातुल्य हैं, उन्हें मुझे डांटने का पूरा अधिकार है। वे मुझे बेटे के समान व्यवहार करते हैं। मुझे विश्वास है कि उनके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। क्या कोई बाप अपने बच्चे को डांट नहीं सकता है।Sports

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top