Latest News-कन्नौज : भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, पथराव

0

  • सपाइयों ने भाजपाइयों पर लगाया वोट डालने से रोकने का आरोप

तिर्वा-कन्नौज रोड पर धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कन्नौज

सहकारिता ग्राम विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग में मंगलवार को सपा-भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।khabar सपाइयों ने भाजपाइयों पर वोट न डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रशासन के न सुनने पर तिर्वा-कन्नौज रोड पर धरने पर बैठ गए। इसी बीच, पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया।


मंगलवार को तिर्वा ब्लॉक सभागार में सहकारिता चुनाव को लेकर सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। कुछ देर बाद सपाइयों ने प्रशासन से भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत की। 


आरोप लगाया कि उनके वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है। उनकी पर्चियां फाड़ दी जा रही हैं। पुलिस प्रशासन के अनसुना करने पर सपाई धरने पर बैठ गए। एक घंटे तक तिर्वा-कन्नौज रोड पर धरना देकर बैठे रहे। 


हंगामा के बाद मौके पर तैनात पुलिस फोर्स। 

प्रशासन व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। 
इस पर पुलिस ने सपाइयों को लाठी पटक कर खदेड़ दिया। पूर्व सांसद रामबक्स वर्मा एवं पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह के बीच में जमकर नोकझोंक भी हुई
khabar

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top