- साढ़े पांच माह बाद मेट्रो सेवा शुरू होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
- यात्रियों को मास्क लगाकर रखना होगा अनिवार्य, कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो
Khas Khabar-कोरोना काल के साढ़े पांच माह तक बेपटरी हुई दिल्ली मेट्रो ट्रेन सोमवार सुबह सात बजे से पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। दिल्ली की लाइफ लाइन के चलने से जीवन फिर से ढर्रे पर आने लगेगा। साढ़े पांच माह यानी 169 दिन बाद सोमवार को सुबह सात बजे से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। पहले दो दिन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) व गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो का परिचालन होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ इस कॉरिडोर के मेट्रो में लोग सफर कर सकेंगे। सफर के दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना जरूरी है। येलो लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद अगले पांच दिन में तीन चरणों में अन्य सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होगा। 12 सितंबर से इन कॉरिडोर पर सामान्य रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा।
57 ट्रेनें चलेंगी, लगेंगे 462 फेरे
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि 49 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का 20 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत व 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। इस कॉरिडोर पर 37 स्टेशन है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को 2.44 मिनट से 5.28 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध होगी। इस कॉरिडोर पर 57 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। जो 462 फेरे लगाएंगी।Khas Khabar
if you have any doubt,pl let me know