Covid-19 : उत्तरप्रदेश का कोरोना अपडेट

0


प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 24 घंटों में 5571 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों एवं होम आइसोलेशन पूरा कर 4537 स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों में सामने आए कोरोना संक्रमितों की स्थिति निम्नवत है। आइए आंकड़ों पर डालें एक नजर। (Covid-19


लखनऊ : 760 नए मामले आए


कानपुर : 370 नए मामले आए


गोरखपुर : 315 नए मामले आए


प्रयागराज : 301 नए मामले आए


अलीगढ़ : 166 नए मामले आए


मेरठ : 151 नए मामले आए


वाराणसी : 146 नए मामले आए


सहारनपुर : 145 नए मामले आए


बरेली : 133 नए मामले आए


मुरादाबाद : 121 नए मामले आए


यह राजधानी लखनऊ की स्थिति(Covid-19)


आशियाना 28, इंदिरा नगर 53, आलमबाग 28, ठाकुरगंज 25, तालकटोरा 23, हसनगंज 27, गोमती नगर 41, हजरतगंज 21, मड़ियांव 25, रायबरेली रोड 28, अलीगंज 14, जानकीपुरम 25, कृष्णा नगर 12, विकासनगर 38, नाका 15, बाजार खाला 11, गुडम्बा 21, अमीनाबाद 12, बीकेटी 10, सहादतगंज 16, चिनहट 22, गोमती नगर विस्तार 17 और महानगर में 33 स्थानों पर संक्रमित रोगी पाए गए। इसी तरह, 455 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top