Covid-19-जिले में कोरोना का कहर थमा है। लैब की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में 3774 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 200 पॉजिटिव आए हैं। उनका विवरण निम्नवत है।
लखनऊ के रोगी (175)
सीएमओ लखनऊ के मुताबिक पुरूष 110, महिला 35, युवक 17, युवती 06, बालक 04, बालिका 02, शिशु 01 हैं।
मऊ के रोगी (07)
सीएमओ मऊ के अनुसार पुरुष 03, महिला 02, युवती 01 व बालिका 01 है।
बाराबंकी के रोगी (01)
सीएमओ बाराबंकी के मुताबिक पुरुष 01 है।
सीतापुर के रोगी (02)
सीएमओ सीतापुर के अनुसार पुरुष 02 हैं।
बहराइच के रोगी (01)
सीएमओ बहराइज के मुताबिक युवक 01 है।
अमेठी के रोगी (03)
सीएमओ अमेठी के अनुसार पुरूष 03 हैं।
गोण्डा के रोगी (01)
सीएमओ गोण्डा के मुताबिक पुरूष 01 है।
लखीमपुर के रोगी (01)
सीएमओ लखीमपुर के मुताबिक पुरूष 01 है।
बस्ती के रोगी (01)
सीएमओ बस्ती के मुताबिक पुरूष 01 है।
गोरखपुर के रोगी (2)
सीएमओ गोरखपुर के मुताबिक पुरूष 01 एवं महिला 01 हैं।
बरेली के रोगी (01)
सीएमओ बरेली के मुताबिक युवक 01 हैं।
पीलीभीत के रोगी (01)
सीएमओ पीलीभीत के मुताबिक पुरुष 01 है।
झांसी के रोगी (01)
सीएमओ झांसी के मुताबिक पुरुष 01 हैं।
बिजनौर के रोगी (01)
सीएमओ बिजनौर के मुताबिक पुरुष 01 है।
जौनपुर के रोगी (01)
सीएमओ जौनपुर के मुताबिक पुरुष 01 है।
if you have any doubt,pl let me know