प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
प्रो. दीनानाथ की फाइल फोटो। |
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर दीनानाथ शुक्ल 'दीन' का शनिवार को निधन हो गया। वह पिछले 39 वर्ष से लगातार अविरल- निर्मल गंगा अभियान में सक्रिय थे।
वॉल पेंटिंग के जरिए गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का अथक प्रयास प्रो. शुक्ल ने किया। वह प्रयागराज जनपद में होलागढ़ थाना के हंसराजपुर के रहने वाले थे।
if you have any doubt,pl let me know